यह ख़बर 05 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस में वापस नहीं जाऊंगा : जगन

खास बातें

  • कडप्पा उप-चुनाव में कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने साफ शब्दों में कहा कि वह इस पार्टी में वापस नहीं जाएंगे।
नई दिल्ली:

कडप्पा उप-चुनाव में कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने साफ शब्दों में कहा कि वह इस पार्टी में वापस नहीं जाएंगे क्योंकि वह सत्ता और पद के लिए अपने सिद्धांतों को नहीं त्याग सकते। कडप्पा लोकसभा सीट जगन की पारिवारिक सीट रही है। नवंबर 2010 को इस सीट से जगन ने इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से यहां आठ मई को उप चुनाव कराया जा रहा है। आंध्रप्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वाईएस आर राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगन ने अपमानित किए जाने का आरोप लगाते हुए करीब छह माह पहले कांग्रेस छोड़ दी थी। कडप्पा सीट पर आठ मई को होने जा रहा लोकसभा उप चुनाव जगन के लिए पहली बड़ी राजनीतिक परीक्षा साबित होगा। पुलिवेन्दुला विधानसभा सीट पर भी आठ मई को उप चुनाव होने जा रहा है। इस सीट का प्रतिनिधित्व जगन की मां विजयलक्ष्मी कर रही थीं। कांग्रेस छोड़ने के बाद जगन और विजयलक्ष्मी दोनों ने ही अपनी-अपनी सीटों से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ खुल कर बगावत करने वाले 38 वर्षीय जगन ने उप-चुनावों को आंध्रप्रदेश के आत्मसम्मान और दिल्ली के अन्याय के बीच लड़ाई करार दिया है। जगन ने कहा,  यह विश्वसनीयता और दिल्ली के अवसरवाद के बीच की लड़ाई है। यह वाईएसआर के जिले (कडप्पा) और दिल्ली के मध्य जंग है।  हाल ही में वाइएसआर कांग्रेस नामक पार्टी गठित करने वाले जगन कडप्पा सीट पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी और स्वास्थ्य मंत्री डीएल रवीन्द्र तथा तेदेपा के एमवी मैसूरा रेड्डी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पुलिवेन्दुला विधानसभा सीट पर जगन की मां का मुकाबला दिवंगत वाईएसआर के भाई वाईएस विवेकानन्द रेड्डी से है। जगन और कांग्रेस दोनों ही वाईएसआर की विरासत के असली उत्तराधिकारी होने का दावा कर रहे हैं। जगन यह भी कहते हैं कि यह साफ हो चुका है कि इस सीट पर उनके दिवंगत पिता की विरासत को वाईएसआर कांग्रेस ही आगे बढ़ाएगी। जगन ने कहा, वापसी का सवाल ही नहीं उठता। मैंने कब कोई पद मांगा? मैं सत्ता और पद के लिए अपने सिद्धांतों को नहीं त्याग सकता। उनसे पूछा गया था कि यदि सोनिया उन्हें पार्टी में या सरकार में कोई महत्वपूर्ण पद देने का वादा करें तो क्या वह निकट भविष्य में कांग्रेस में जाने के लिए तैयार हैं। जगन ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस जीत मिलने के बाद यह सुनिश्चित करेगी कि दिवंगत रेड्डी द्वारा चलाई गईं सभी कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन हो और उनका अधिकतम लाभ जनता तथा राज्य को मिले।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com