यह ख़बर 14 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जम्मू : डॉक्टरों की लापरवाही ने ली जान, मक्की का दाना फंसा था

खास बातें

  • पांच दिन तक बच्ची के पिता एक वॉर्ड से दूसरे वॉर्ड उसे ले जाते रहे, लेकिन किसी ने उसका इलाज नहीं किया और बच्ची ने दर्द में तड़पकर दम तोड़ दिया।
जम्मू:

जम्मू में एक बार फिर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। डोडा जिले से लाई गई डेढ़ साल की बच्ची की एसएमजीएस अस्पताल में लापरवाही के चलते मौत हो गई। उसके गले में मक्की का दाना फंस गया था।

पांच दिन तक बच्ची के पिता एक वॉर्ड से दूसरे वॉर्ड उसे ले जाते रहे, लेकिन किसी ने उसका इलाज नहीं किया। इसके बाद अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने बच्ची को किसी सीनियर डॉक्टर के क्लीनिक ले जाने को कहा। डॉक्टर ने वहां अगले दिन ऑपरेशन की बात कही,
लेकिन वह न ऑपरेशन के लिए पहुंचा और न ही फोन उठाया। इस बीच बच्ची ने दर्द में तड़पकर दम तोड़ दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हर बार की तरह ही इस बार भी अस्पताल की तरफ से कमेटी बिठाकर जांच का आश्वासन दिया गया है। सवाल अब भी वही कायम है कि ऐसे लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़े कदम क्यों नहीं लिए जाते हैं।