यह ख़बर 19 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जयललिता ने अपनी सहयोगी शशिकला को पार्टी से निकाला

खास बातें

  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपनी निकट सहयोगी शशिकला नटराजन को अपनी पार्टी एआईडीएमके से निकाल दिया है।
चेन्नई:

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपनी निकट सहयोगी शशिकला नटराजन को अपनी पार्टी एआईएडीएमके से निकाल दिया है। इस अभूतपूर्व कदम के बारे में कोई वजह नहीं बताई गई है। शशिकला लंबे समय से जयललिता की सहयोगी रही हैं और वह उनके साथ ही रहती हैं। 1991-96 के दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए जयललिता के द्वारा कथित तौर पर 66 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। मामले की सुनवाई को निष्पक्ष रखने के लिए बेंगलुरू की अदालत में सुनवाई कराई जा रही है। जया ने अदालत द्वारा उन्हें सम्मन भेजे जाने पर आपत्ति जताई थी, परन्तु सुप्रीम कोर्ट ने सवालों के जवाब देने के लिए उन्हें खुद अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया था। इन पेशियों में चेन्नई से विशेष विमान में सवार होकर शशिकला भी जयललिता के साथ गई थीं। जिन 12 लोगों को एआईएडीएमके से निष्कासित किया गया है, उनमें जयललिता के सौतेले पुत्र तथा शशिकला के भतीजे वीएन सुधाकरन शामिल हैं, जिनकी वर्ष 1996 में तमिल सुपरस्टार शिवाजी गणेशन की पौत्री से हुई शादी भी जयललिता के लिए काफी बड़ा विवाद बन गई थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com