यह ख़बर 15 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बिहार, झारखंड में नक्सली हमले, 7 की मौत

खास बातें

  • गुमला में नक्सलियों ने पांच लोगों की हत्या कर दी। वहीं बिहार के जमुई जिले में पंचायत चुनाव कराने जा रहे दस्ते पर हमले में दो लोगों की मौत हो गई।
गुमला / पटना:

झारखंड के गुमला जिले में नक्सलियों ने शनिवार की रात पांच लोगों की हत्या कर दी। मारे गए सभी लोग वहां एक बारात में शामिल होने आए थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इन्हें अपनी पुरानी रंजिश की वजह से मारा। मारे गए सभी लोग पीपुल्स लिबरेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य थे, जो कि एक नक्सल विरोधी संगठन है।उधर, रविवार को बिहार के जमुई जिले के नक्सल प्रभावित सोनो प्रखंड में पंचायत चुनाव कराने जा रहे चुनावकर्मियों और सुरक्षाबल के दस्ते पर नक्सली हमले में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चरखा पत्थर पुलिस चौकी के मरियम पहाड़ी गांव स्थित मिशन प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 31 पर मतदान कराने जा रहे चुनावकर्मियों और सुरक्षा बलों का ट्रैक्टर बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज सोनो सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि सीआरपीएफ और एसटीएफ जवानों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। आसपास के इलाकों को घेर लिया गया है। बिहार में पंचायत चुनाव के तहत अबतक संपन्न आठ चरण के मतदान के बाद चुनाव के दौरान यह सबसे बडा नक्सल हमला है। (इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com