झारखंड : गोड्डा का बीमार अस्पताल, टॉयलेट में रखे सामान के जरिये टीबी की जांच

नई दिल्ली:

झारखंड के गोड्डा इलाके में गुरुवार को जांच के दौरान सामने आया कि यहां के टॉयलेट को टीबी की जांच में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान के स्टोर रूम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। जब इसकी भनक मीडिया को लगी तब जाकर इस 'लैब' को टॉयलेट से हटाने के आदेश दिए गए।

हालांकि, इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि टॉयलेट में रखे सामान के जरिए किसी तरह की जांच वहां नहीं की जाती है बल्कि इसे तो सिर्फ स्टोर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।      

लेकिन टॉयलेट में रखा समान अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और झूठ को बेनकाब कर रहा था, क्योंकि जांच में यह सामने आया कि टॉयलेट में जिस प्रकार से समान वहां स्टोर किया गया था, उसे देखकर ऐसा लगा जैसे वह अस्पताल का कोई टॉयलेट नहीं बल्कि दवाइयों का कोई स्टोर रूम हो।  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्पताल का पर्दाफाश होने के बाद, गोड्डा के सिविल सर्जन का कहना है कि टॉयलेट में रखे सामान को हटाने के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।