जेपी आंदोलन इमरजेंसी के ख़िलाफ़ जंग थी, जिसने नई राजनीति को जन्म दिया: पीएम मोदी

जेपी आंदोलन इमरजेंसी के ख़िलाफ़ जंग थी, जिसने नई राजनीति को जन्म दिया: पीएम मोदी

नई दिल्‍ली:

देश के लोकनायक कहे जाने वाले जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर बीजेपी द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपातकाल में देश का बहुत नुक़सान हुआ। जेपी आंदोलन इमरजेंसी के ख़िलाफ़ जंग थी, जिसने नई राजनीति का जन्म दिया। इमरजेंसी में भारत का लोकतंत्र और निखरा।'

पीएम ने कहा, 'इमरजेंसी से देश को धक्का लगा और इमरजेंसी में मीडिया की आज़ादी पर हमला हुआ। मैं जयप्रकाश जी की उंगली पकड़कर चला हूं। इमरजेंसी में मैंने आडवाणी जी को भी नजदीक से देखा।' पीएम ने प्रकाश सिंह बादल को भारत का नेल्‍सन मंडेला भी बताया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी जेपी की जयंती को 'Save Democracy Day' के तौर पर मना रही रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी कार्यक्रम में शामिल थे। इस कार्यक्रम में बीजेपी ने इमरजेंसी के दौरान गिरफ़्तार किए गए करीब 800 लोगों को सम्मानित किया।