यह ख़बर 21 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जेपीसी का ऐलान होगा तो ही चलेगी संसद : राजग

खास बातें

  • राजग ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जेपीसी जांच की घोषणा यदि मंगलवार को ही हो जाती है तो वह संसद की कार्यवाही चलने देगा।
नई दिल्ली:

राजग ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जेपीसी जांच की घोषणा यदि मंगलवार को ही हो जाती है तो वह संसद की कार्यवाही चलने देगा लेकिन वह राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमितताओं और आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले सहित आम आदमी से जुडे विभिन्न मुद्दे सदन में उठाना जारी रखेगा। राजग नेता भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर मिले और उन्होंने बजट सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से अपनाई जाने वाली रणनीति तय की। इन नेताओं ने तय किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा जेपीसी गठन की घोषणा किए जाने के बाद वे दोनों सदनों की बैठक सुचारू रूप से चलने देंगे। राजग संयोजक शरद यादव ने बैठक के बाद कहा, हम जेपीसी की मांग करते आए हैं। इस बात की संभावना है कि मंगलवार को सरकार संसद में जेपीसी गठन का ऐलान कर दे। एक बार ऐसा होने पर हम संसदीय कामकाज में पूरी गंभीरता से शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जेपीसी की जांच ही राजग का एकमात्र मुद्दा नहीं है। राजग अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर अन्य मुद्दे भी सत्र के दौरान उठाएगा। शरद ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमितता और आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मुद्दे भी उठाए जाएंगे। उर्वरा भूमि को विकास परियोजनाओं के लिए देने का मुद्दा भी उठेगा। राजग ने महंगाई का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया है लेकिन सरकार ने अब तक जवाब नहीं दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह दु:खद है कि मुद्दे सिर्फ उठा भर दिए गए और कोई समाधान नहीं सुझाया गया। हमने तय किया है कि आम आदमी के फायदे से जुडे इन मुद्दों को हम रचनात्मक चर्चा के जरिए उठाएंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com