यह ख़बर 10 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कबूलनामे को रिकॉर्ड करवाना चाहता है जुंदाल

खास बातें

  • मुम्बई हमले के सिलसिले में गिरफ्तार अबु जुंदाल ने विशेष अदालत में 26/11 के हमले के सिलसिले में पूछताछ के दौरान अपने कबूलनामे को रिकॉर्ड करवाने के लिए आवेदन दायर किया है।
मुम्बई:

मुम्बई हमले के सिलसिले में गिरफ्तार अबु जुंदाल ने विशेष अदालत में 26/11 के हमले के सिलसिले में पूछताछ के दौरान अपने कबूलनामे को रिकॉर्ड करवाने के लिए आवेदन दायर किया है।

लश्कर-ए-तैयबा का कथित आतंकवादी जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल 13 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में है। विशेष अदालत उसके आवदेन पर फैसला सोमवार को लेगी, जब पुलिस उसकी हिरासत अवधि बढ़ाने के लिए उसे अदालत में पेश करेगी।

जुंदाल ने यह आवेदन मुम्बई हमले के एकमात्र जिंदा गिरफ्तार आतंकवादी अजमल कसाब से आमना-सामना होने के बाद दायर किया है। कसाब ने जुंदाल को 26/11 के षड्यंत्रकारियों में से एक बताया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कसाब और जुंदाल से पुलिस ने यहां कड़ी सुरक्षा के बीच आर्थर रोड जेल में पूछताछ की, जहां कसाब बंद है। जुंदाल को 21 जुलाई को दिल्ली से मुम्बई लाया गया था।