न्‍यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर होंगे देश के नए चीफ जस्टिस, राष्‍ट्रपति 4 जनवरी को दिलाएंगे शपथ

न्‍यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर होंगे देश के नए चीफ जस्टिस, राष्‍ट्रपति 4 जनवरी को दिलाएंगे शपथ

फोटो- न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर...

खास बातें

  • CJI टीएस ठाकुर ने जस्टिस खेहर को उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया.
  • न्यायमूर्ति खेहर को राष्ट्रपति चार जनवरी, 2017 को शपथ दिलाएंगे.
  • न्यायमूर्ति ठाकुर तीन जनवरी को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं.
नई दिल्‍ली:

देश के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर को नया चीफ जस्टिस नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रधान न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर ने न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया है.

मेमोरैन्डम ऑफ प्रोसीजर के मुताबिक, विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने न्यायमूर्ति ठाकुर को नवंबर में पत्र लिखकर उनसे अपने उत्तराधिकारी को नामित करने का अनुरोध किया था. न्यायमूर्ति ठाकुर ने अपने जवाब में न्यायमूर्ति खेहर को नया प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की.

न्यायमूर्ति खेहर को राष्ट्रपति चार जनवरी, 2017 को देश के 44वें प्रधान न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाएंगे. न्यायमूर्ति खेहर 27 अगस्त तक इस पद पर रहेंगे.  न्यायमूर्ति ठाकुर तीन जनवरी को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं. न्यायमूर्ति खेहर 13 सितंबर, 2011 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. जस्टिस खेहर को आठ फरवरी 1999 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. इसके बाद दो अगस्त, 2008 को उन्हें इसी उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया.

न्यायमूर्ति खेहर 17 नवंबर, 2009 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने. इसके बाद उन्हें आठ अगस्त, 2010 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी भी सौंपी गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com