यह ख़बर 15 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

समझौता एक्सप्रेस में मैंने बम रखा था : चौहान

खास बातें

  • एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए आरएसएस के असंतुष्ट कार्यकर्ता कमल चौहान ने दावा किया कि उसने समझौता एक्सप्रेस में बम रखा जिसमें 68 लोग मारे गये थे।
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरएसएस के असंतुष्ट कार्यकर्ता कमल चौहान ने दावा किया कि उसने वर्ष 2007 में समझौता एक्सप्रेस में बम रखा जिसमें 68 लोग मारे गये थे। मारे गए लोगों में ज्यादातर पाकिस्तानी थे।

चौहान ने पंचकुला में बंद कमरे हुई सुनवाई के बाद वहां से ले जाए जाते समय मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘हां मैंने इसे अपनी इच्छा से किया था।’’ अदालत ने सुनवाई के दौरान दिल्ली से लाहौर जाने वाली ट्रेन में विस्फोट में उसकी कथित भूमिका को देखते हुए उसे पूछताछ के लिए 24 फरवरी तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उसकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब एनआईए ने आरोप लगाया था कि इंदौर में रहने वाले चौहान ने समझौता एक्सप्रेस में बम रखा था और उसने हरियाणा और मध्य प्रदेश में हथियारों और विस्फोटकों का प्रशिक्षण हासिल किया था।