यह ख़बर 11 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हम सीबीआई के साथ सहयोग कर रहे हैं : कनिमोझि

खास बातें

  • करुणानिधि की बेटी और द्रमुक सांसद कनिमोझि ने कहा कि वह सीबीआई को पूरी तरह सहयोग दे रहीं हैं।
चेन्नई:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की बेटी और द्रमुक सांसद कनिमोझि ने शुक्रवार को कहा कि वह सीबीआई को पूरी तरह सहयोग दे रहीं हैं। सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ की। द्रमुक मुख्यालय पर करुणानिधि की पत्नी दयालु के साथ कनिमोझि से पूछताछ की गई। उन्होंने कहा, हम जो भी जरूरी है सबका जवाब दे रहे हैं। हम सीबीआई के साथ सहयोग कर रहे हैं जबकि कई राजनेता ऐसा नहीं करते। उन्होंने कहा कि कलैगनार टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार द्वारा कुछ वित्तीय लेनदेन के बारे में जारी बयानों की पुष्टि के लिहाज से उनसे पूछताछ की गयी थी। कनिमोझि के दयालु के साथ चैनल में 80 प्रतिशत शेयर हैं। उन्होंने कहा कि द्रमुक ने कभी केंद्र सरकार पर मामले से निपटने के लिए दबाव नहीं डाला और उच्चतम न्यायालय जांच की निगरानी कर रहा है। जब कनिमोझि से पूछा गया कि क्या कांग्रेस नीत संप्रग सरकार सीबीआई का इस्तेमाल राजनीतिक दलों के खिलाफ कर रही है, तो उन्होंने कहा, आप क्या चाहते हैं कि मैं भाजपा की तर्ज पर बोलूं। कलैगनार टीवी ने हाल ही में सीबीआई के इन आरोपों को खारिज कर दिया था कि घोटाले के आरोपी शाहिद बलवा के स्वान टेलीकॉम और चैनल के बीच तार जुड़े हुए हैं। सीबीआई ने अदालत को बताया था कि यह जानकारी सामने आई है कि सिनेयुग फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से 2009 में कलैगनार टीवी में 214 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com