कर्नाटक के विधायकों ने बढ़ाई खुद की तनख्वाह और भत्ते

बेंगलुरु:

कर्नाटक विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सिद्धारमैया ने मंत्रियों, विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन और भत्ते से जुड़े दो बिल पास करवा दिया। इस बिल के से इनके वेतन और भत्तों में तकरिबन 55 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो गई है। इससे पहले साल 2011 में इनके वेतन-भत्तों में आखरी बार बढ़ोतरी की गई थी।

अब विधायकों का वेतन 20,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 25 हज़ार रुपये किया गया है। वहीं टेलीफोन बिल 15, 000 से 20, 000, विधानसभा क्षेत्र का भत्ता 15,000 से बढ़ाकर 40,000 किया गया है। वहीं विधानसभा क्षेत्र की यात्रा के भत्ता भी 25 हज़ार से बढ़ा कर 40 हज़ार रुपये कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पीए का वेतन पहले की ही तरह 10,000 रुपये, पोस्टल चार्जेज़ 5,000 रुपये रखे गए है।

इन सभी भत्तों को मिला कर अब विधायकों को हर महीने एक लाख 40 हजार रुपये तक मिलेगा, जबकि पहले उन्हें 90 हजार रुपये प्रतिमाह मिला करता था, यानी कि करीब हर महीने 50 रुपये तक की बढ़ोतरी। इसके साथ ही राज्य में यात्रा भत्ता 2,000 रुपये प्रतिदिन का मिलेगा, जो अब तक एक हज़ार रुपये था। वहीं राज्य के बाहर जाने पर 1,500 की जगह 2,500 रुपये मिलेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मौजूदा विधायकों के अलावा पूर्व विधयिकों को भी अब 25,000 की जगह 40,000 रुपये का मासिक पेंशन मिलेगा।