यह ख़बर 03 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस और द्रमुक के संबंध मजबूत : करुणानिधि

खास बातें

  • प्रधानमंत्री से आधे घंटे से अधिक समय तक मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, "यह संबंध उतना ही मजबूत है जितना आपके (मीडिया) और मेरे बीच।"
चेन्नई:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और कहा कि द्रमुक और कांग्रेस के बीच के संबंध बेहद प्रगाढ़ हैं। राजभवन में प्रधानमंत्री सिंह से आधे घंटे से अधिक समय तक मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यह संबंध उतना ही मजबूत है जितना आपके (मीडिया) और मेरे बीच। यह पूछे जाने पर कि 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले का क्या दोनों पार्टियों के बीच संबंधों पर असर पड़ा है, उन्होंने इसका नकारात्मक उत्तर दिया। संप्रग सरकार में द्रमुक के प्रतिनिधि ए राजा के दूरसंचार मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। करुणानिधि को रविवार रात ही सिंह से मुलाकात करनी थी, लेकिन अपने मित्र और जाने-माने तमिल गीतकार वैरामुथु की कविताओं के संग्रह को जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि रविवार रात उनकी निर्धारित बैठक नहीं हो सकी, क्योंकि अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह शहर में पर्यावरण पार्क स्थापित करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण नाराज हैं तो करुणानिधि ने कहा, नहीं। इस पार्क का उद्घाटन प्रधानमंत्री को करना था, लेकिन अंतिम क्षण में इसे रद्द कर दिया गया। बैठक के दौरान करुणानिधि ने पिछले महीने बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में हुई क्षति के बारे में विस्तृत ब्योरा सौंपा। करुणानिधि ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह जल्द राहत और पुनर्वास कार्य के लिए धन की मंजूरी दें। सिंह उपनगरीय कट्टनकुलातूर स्थित एसआरएम विश्वविद्यालय में 98 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। सिंह रात ही चेन्नई पहुंचे थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com