यह ख़बर 25 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अब महाराष्ट्र पुलिस करेगी कसाब की सुरक्षा

खास बातें

  • पाटिल ने कहा, मैंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह आईटीबीपी के स्थान पर महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों की तैनाती करें। आईटीबीपी से सुरक्षा लेना महंगा है।
मुंबई:

मुंबई हमलों के दोषी अजमल कसाब की सुरक्षा करने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा करीब 11 करोड़ रुपये का बिल देने से सकते में आई महाराष्ट्र सरकार ने अब आतंकवादी की सुरक्षा का जिम्मा राज्य पुलिस को सौंपने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि आईटीबीपी की सुरक्षा व्यवस्था उसे महंगी पड़ रही है। राज्य के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा, मैंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह आईटीबीपी के स्थान पर महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों की तैनाती करें। आईटीबीपी से सुरक्षा लेना महंगा है। बिल में छूट देने की मांग करते हुए पाटिल ने कहा, मुंबई पर हमला राष्ट्र पर हुआ हमला था। हम बिल की राशि में रियायत की मांग करते हैं। आईटीबीपी ने मुंबई की आर्थर रोड जेल में कसाब की सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 10.87 करोड़ रुपये का बिल दिया है और इस राशि का भुगतान करने की मांग की है। इससे महाराष्ट्र सरकार सकते में आ गई है। आईटीबीपी के 200 कमांडो कसाब की चौबीसों घंटे सुरक्षा करते हैं। बल के महानिदेशक आर के. भाटिया की ओर से 28 मार्च 2009 से 30 सितंबर 2010 के बीच हुए खर्च का भुगतान करने के लिए यह बिल दिया गया है। आईटीबीपी ने उसी जेल में सुरक्षा मुहैया करायी है जहां विशेष अदालत ने मुकदमा चलाते हुए कसाब को दोषी ठहराया था। मुंबई हमलों के दौरान कसाब गिरफ्त में आया एकमात्र आतंकवादी था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com