कश्मीर : कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों से पांच राइफलें छीनीं

कश्मीर : कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों से पांच राइफलें छीनीं

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

खास बातें

  • अल्पसंख्यक पिकेट की रखवाली कर रहे सुरक्षाकर्मियों से पांच राइफलें छीनीं
  • साम्बू डीएच पोरा गांव में हुई घटना
  • पांच एसएलआर, 10 मैग्जीन और 250 चक्र कारतूस छीन लिए गए.
श्रीनगर:

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को एक अल्पसंख्यक पिकेट की रखवाली कर रहे सुरक्षाकर्मियों से उनकी पांच राइफलें छीन लीं.

पुलिस के अनुसार, साम्बू डीएच पोरा गांव में एक अल्पसंख्यक पिकेट से पांच एसएलआर, 10 मैग्जीन और 250 चक्र कारतूस छीन लिए गए.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है और अल्पसंख्यक पिकेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की जा रही है'. अल्पसंख्यक पिकेट घाटी के गांवों में तैनात सुरक्षा पिकेट हैं, जहां अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित अभी भी रह रहे हैं.

घाटी के ज्यादातर स्थानीय पंडित 1990 के दशक के प्रारंभ में घाटी में शुरू हुए अलगाववादियों के सशस्त्र संघर्ष के दौरान घाटी से पलायन कर गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com