केरल में पंचायत संघ ने कुत्ते का मांस निर्यात किए जाने की खबर को बताया बेबुनियाद

केरल में पंचायत संघ ने कुत्ते का मांस निर्यात किए जाने की खबर को बताया बेबुनियाद

प्रतीकात्मक तस्वीर

तिरुवनंतपुरम:

केरल में ग्राम पंचायत संघ ने गुरुवार को मीडिया के सामने उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि हाल ही में पंचायत संघ ने अपनी आमसभा में आवारा कुत्तों को मारकर पूर्वोत्तर राज्यों और दूसरे देशों में मांस निर्यात करने का फैसला लिया है। इस संघ के अधीन राज्य की 978 पंचायतें आती हैं।

संघ के अध्यक्ष पीटी मैथ्यू ने बताया कि मीडिया में आई खबरें पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं। मैथ्यू ने इस बात से भी इनकार किया कि एर्नाकुलम जिले की ग्राम पंचायत अध्यक्षों के संघ ने पूर्व में ऐसा कोई प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें आवारा कुत्तों को मारकर फिलीपींस, चीन और देश के पूर्वोत्तर राज्यों में उनका मांस निर्यात करने का निर्णय लिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैथ्यू ने कहा, 'बैठक में मान्य नियमों के आधार पर निर्णय लिए गए थे और उनका क्रियान्वयन भी किया जा रहा है, जिनमें विशेष शिविर लगाकर कुत्तों की नसबंदी और प्रजनन पर रोक जैसे उपाय शामिल हैं।'