केरल में सरकार ने लिया सारे खूंखार कुत्तों को चुन-चुनकर मारने का फैसला

केरल में सरकार ने लिया सारे खूंखार कुत्तों को चुन-चुनकर मारने का फैसला

पिछले हफ्ते 50 अवारा कुत्तों ने 65 साल की एक महिला पर हमला कर मार डाला था.

तिरुवनंतपुरम:

पिछले हफ्ते 65 साल की एक महिला को 50 अवारा कुत्तों द्वारा मार डालने के बाद केरल सरकार ने सभी खूंखार कुत्तों को चुनकर मारने का फैसला किया है.

स्थानीय स्वशासन मंत्री केटी जलील ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार इस भयावह घटना के बाद लोगों की भावनाओं को लेकर सजग है. जलील ने कहा, 'तत्काल उठाए गए कदम में खूंखार कुत्तों को मारने का काम होगा. सभी स्थानीय निकायों को कुत्तों के बीच प्रजनन नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत करने को कहा गया है.'

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के प्रमुखों की एक आपात बैठक बुलाकर राज्य में आवारा कुत्तों के हमले से जनता में बढ़ रहे डर से जल्दी निपटने को कहा है. जलील ने कहा, 'कूड़े का निपटान राज्य में एक प्रमुख समस्या है. हम एक जापानी कंपनी से बात कर रहे हैं, जो अपने खर्चे पर कूड़ा उपचार संयत्र लगाने को तैयार है. वे इसे तीन साल तक बिना शुल्क चलाएंगे. इस सयंत्र को कोच्चि में लगाने की योजना है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com