केरल : पलक्कड़ आईआईटी में कामकाज शुरू, उद्धाटन समारोह माह के अंत में

केरल : पलक्कड़ आईआईटी में कामकाज शुरू, उद्धाटन समारोह माह के अंत में

स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

पल्क्कड़:

केरल के पलक्क्ड़ में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने सोमवार से काम करना शुरू कर दिया है। अभी इसका संचालन अस्थायी परिसर में हो रहा है। इससे केरल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय शुरू हो गया है।  

आईआईटी-पी परिसर खुलने के अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से छात्रों को संबोधित किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परिसर का उद्धाटन समारोह इस महीने के अंत में होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने संबोधन में ईरानी ने छात्रों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि परिसर में उनकी गतिविधियों से समाज को लाभ मिले। नए परिसर में 117 छात्रों को दाखिला मिला है, जिनमें से ज्यादातर उत्तरप्रदेश के हैं।