यह ख़बर 20 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

लोगों के विरोध के कारण नहीं बोल पाए मंत्री जी...

खास बातें

  • कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायणसामी को लोगों ने बोलने ही नहीं दिया।
कुडनकुलम:

कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायणसामी को लोगों ने बोलने ही नहीं दिया। लोगों ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें यह परमाणु परियोजना नहीं चाहिए। नारायणसामी को पीएम ने लोगों से बात करने के लिए भेजा था। लोगों के विरोध के चलते नारायणसामी ने लोगों से कहा कि उनकी सुरक्षा पहले है बाद में बिजली परियोजना है। उन्होंने कहा कि परियोजना को जारी रखने या रोकने का निर्णय पीएम लेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व राज्य की मुख्यमंत्री ने लोगों के विरोध को देखते हुए पीएम को खत लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना का काम तब तक रोक दिया जाए जब तक इलाके के लोगों की इस संबंध में आशंका खत्म नहीं हो जाती। जया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे भाग रही है। इलाके में 100 से अधिक लोग इस परियोजना के खिलाफ अनशन कर रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com