यह ख़बर 06 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पंजाब में मिलावटी कुट्टू खाने से 100 लोग बीमार

खास बातें

  • पंजाब के फिरोजपुर ज़िले के अबोहर में कुट्टू के आटा से बना प्रसाद खाने से 100 लोग बीमार पड़ गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पंजाब:

मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से बीमार होने के मामले में गाज़ियाबाद पुलिस ने धनेजा आटा चक्की के मालिक ओमप्रकाश धनेजा को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने मंडोली में नंदू मसाला मिल के मालिक नंद किशोर को गिरफतार किया था। नंद किशोर की बुधवार को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी है। वहीं पंजाब के फिरोजपुर ज़िले के अबोहर में कुट्टू के आटा से बना प्रसाद खाने से 100 लोग बीमार पड़ गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी लोगों ने चक्कर आने उल्टियां या पेट दर्द की शिकायत की थी। इसके अलावा चंडीगढ़ के पास डेराबस्सी में भी 5 लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस आटे के सैंपल जांच के लिए आगे भेजे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com