यह ख़बर 18 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

लालू प्रसाद यादव ने राज्यसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की

फाइल फोटो

पटना:

उभरती भाजपा के खिलाफ बिहार में 'धर्मनिरपेक्ष' ताकतों के गठबंधन को नया रूप दिए जाने के संकेतों के बीच राजद ने नीतीश कुमार की पार्टी में असंतोष के मद्देनजर राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में जदयू उम्मीदवारों को अपने 21 विधायकों का समर्थन देने की बुधवार को घोषणा की।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा का 'खेल' बिगाड़ने के लिए उनकी पार्टी सत्तारूढ़ जद यू का समर्थन करेगी जो दो निर्दलीय उम्मीदवारों की 'मदद' कर रही है।

लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आलोचक रहे लालू ने कहा कि उनका समर्थन वर्तमान समय की जरूरतों पर आधारित है और कुमार के साथ अपने गठबंधन की संभावना पर तब प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे जब ऐसी स्थिति बनेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हमें कहा गया कि हमें अतीत की बात भुला देनी चाहिए.. भविष्य को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए और वर्तमान के बारे में सोचना चाहिए। इसलिए मैं मौजूदा एजेंडा (राज्यसभा चुनाव) पर यह रुख अपना रहा हूं... मैं भाजपा के खेल को सफल नहीं होने दूंगा।'