यह ख़बर 16 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बाजार भाव में कंपनियां खरीदेंगी जमीनें!

खास बातें

  • एक संसदीय पैनल द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मान लिए जाने पर भूमि अधिग्रहण बिल में बहुत बड़ा बदलाव आ जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव के अनुसार मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को मार्केट रेट पर ही ज़मीनें खरीदनी होंगी।
नई दिल्ली:

एक संसदीय पैनल द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मान लिए जाने पर भूमि अधिग्रहण बिल में बहुत बड़ा बदलाव आ जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव के अनुसार मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को मार्केट रेट पर ही ज़मीनें खरीदनी होंगी।

सूत्रों के मुताबिक संसदीय पैनल का प्रस्ताव है कि भूमि अधिग्रहण को बुनियादी ढांचे और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं तक ही सीमित कर दिया जाए और ऐसा भी राज्य सरकार के जरिए ही किया जाएगा। संशोधित अधिनियम के तहत मुनाफा कमाने वाली किसी भी कंपनी को किसी भी तरह भूमि अधिग्रहण नहीं करने दिया जाएगा, भले ही वह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हो। ऐसी कंपनियों को जमीन बाजार भाव से ही खरीदनी होंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें