यह ख़बर 25 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

युवराज, विद्या बालन और रस्किन बॉन्ड समेत 127 हस्तियां पद्म पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली:

सरकार ने शनिवार को प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा की, जिन्हें पाने वाले प्रमुख लोगों में डॉ. आर ए माशेलकर, बीकेएस अयंगर, बेगम परवीन सुल्ताना, फिल्म कलाकार परेश रावल, कमल हासन और विद्या बालन, खिलाड़ी युवराज सिंह, लिएंडर पेस, पुलेला गोपीचंद, लेखक रस्किन बॉन्ड, रंगकर्मी बंसी कौल, न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी और कैंसर विशेषज्ञ डॉ राजेश ग्रोवर शामिल हैं।

इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए राष्ट्रपति ने 127 नामों का अनुमोदन किया है, जिनमें दो पद्म विभूषण, 24 पद्म भूषण और 101 पद्म श्री पुरस्कार हैं। पद्म पुरस्कार से इस साल सम्मानित होने वाले लोगों में 27 महिलाएं हैं।

पद्म विभूषण से वैज्ञानिक डॉ. आर ए माशेलकर और योगगुरु बी के एस अयंगर को नवाजा जाएगा। पद्म भूषण पाने वाले लोगों में गुजरात के चित्रकार गुलाम मोहम्मद शेख, महाराष्ट्र की शास्त्रीय गायिका बेगम परवीन सुल्ताना, अभिनेता कमल हासन, न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी, लेखक रस्किन बॉन्ड, बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस शामिल हैं।

पद्म श्री से नवाजे जाने वाले 101 लोगों में रंगकर्मी बंसी कौल, विख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक, तमिल फिल्मकार संतोष सीवान, फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार ग्रोवर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और क्रिकेटर युवराज सिंह शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये पुरस्कार कला, समाजसेवा, लोककार्य, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार-उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेलकूद, सिविल सेवा इत्यादि क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए हर साल दिए जाते हैं।