अमेरिका में वोट, तो भारत में गिने जा रहे नोट : सहवाग, पढ़ें 500-1000 के नोट बंद होने पर आए रोचक ट्वीट

अमेरिका में वोट, तो भारत में गिने जा रहे नोट : सहवाग, पढ़ें 500-1000 के नोट बंद होने पर आए रोचक ट्वीट

खास बातें

  • नोट बंद होने के मामले में सोशल मीडिया पर मिला जुला रहा लोगों का रिएक्शन
  • नोट बंद करने की घोषणा के साथ यह खबर सोशल मीडिया में टॉप ट्रेंड करने लगी
  • कुछ यूजर ने नोट बदलने के लिए दी गई समय-सीमा को कम बताया
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के ढाई साल बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले टीवी संबोधन में कालेधन पर निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया. पीएम मोदी ने कहा, "मंगलवार रात 12 बजे से 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट वैध नहीं होंगे और ये नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा."

1000 रुपये और 500 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के साथ यह खबर सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगी. जहां कुछ लोगों ने नोट बदलने के फैसले का स्वागत किया वहीं कुछ यूजर ऐसे भी थे जिन्होंने नोट बदलने के लिए दी गई समय-सीमा को कम बताया.

कई लोगों ने इसे सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया. सोशल मीडिया में इस फैसले पर मजेदार रिएक्शन आए. नोट बंद करने के फैसले के बाद ट्विटर पर #BlackMoney, #currencyban, #Modifightcorruption, Rs 500 and Rs 100 ट्रेंड कर रहा है.

लोगों ने इस तरह दिए रिएक्शन :

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा : अमेरिका में गिने जाएंगे वोट, और भारत में गिने जा रहे नोट, आज रात में जिन घरों में बत्तियां नहीं बुझाई गईं, तो समझ लीजिए वे नोट गिन रहे हैं.


विवेक श्रीवास्तव ने लिखा, " भारत के इतिहास में पहली बार अधिक पैसे वालों से कम पैसे वाले लोग खुश हैं." एक यूजर हितेश कुमार ने लिखा, मोदी ने खेला ट्रंप कार्ड, पूरी इंडिया हिलेरी है
डॉ. कुमार विश्वास लिखते हैं, "तुम्हारी ज़िंदगी के बस दस मिनिट बाक़ी हैं हज़ार-पॉंच सौ के नोटों."
वहीं, रवि सेन ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से दी, "हैप्पी दीवाली ..... के ठीक 9 दिन बाद हैप्पी दिवाला.
एक अन्य यूजर वर्षा सिंह ने ट्वीट किया, "भारतीय इतिहास में पहली बार गरीब वर्ग अमीर से कहीं ज्यादा खुश है." 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com