यह ख़बर 17 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

देश में भूजल स्तर गिर रहा है : सरकार

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सरकार ने गुरुवार को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में भूजल का स्तर गिर रहा है और राज्य सरकारों से इस संबंध में जरूरी उपचारात्मक कदम उठाने का सुझाव दिया गया है।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जल संसाधन राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्रीय भूजल बोर्ड के 2013 के मॉनसून पूर्व सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि 56 प्रतिशत कुओं में भूजल का स्तर गिरा है।

उन्होंने कहा कि देश के 6607 मूल्यांकन इकाइयों (ब्लॉक, मंडल, तालुका) में 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 1071 इकाइयों में भूजल का स्तर अत्यधिक दोहन के कारण गिरा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गंगवार ने कहा कि राज्य सरकारों को जरूरी उपचारात्मक कदम उठाने को कहा गया है।