यह ख़बर 31 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पीएम को लोकपाल दायरे में लाने पर फंसा मामला

खास बातें

  • सरकार और समाज के लोगों में कोई राय नहीं बन पा रही है इसलिए अब सवाल उठ रहे हैं कि 30 जून की लोकपाल बिल की डेडलाइन कहीं मिस न हो जाए।
नई दिल्ली:

लोकपाल बिल पर मामला फंस गया है। सरकार और सिविल सोसाइटी के लोगों में कोई राय नहीं बन पा रही है इसलिए अब सवाल उठ रहे हैं कि 30 जून की लोकपाल बिल की डेडलाइन कहीं मिस न हो जाए। ड्राफ्टिंग कमेटी की पांचवी बैठक तक आकर सरकार की मंशा कुछ-कुछ साफ हो गई है। सरकार चाहती है कि पीएम को लोकपाल के दायरे में न लाया जाए। साथ ही ऊंची अदालतों को भी इससे राहत दी जाए। इतना ही नहीं सरकार यह भी चाहती है कि सांसदों की जांच कुछ खास तरीके से ही हो और न्यायपालिका, नेता और मंत्री खुद ही अपने ऊपर लगाम लगाएं। कुल मिलाकर लोकपाल बिल अभी तक जंतर-मंतर के मंच से उतरकर गोल-गोल चक्कर ही लगा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com