जेद्दा में अमेरिकी दूतावास के सामने बम धमाका करने वाला फिदायीन महाराष्ट्र का भगोड़ा है? जानने में जुटी ATS

जेद्दा में अमेरिकी दूतावास के सामने बम धमाका करने वाला फिदायीन महाराष्ट्र का भगोड़ा है? जानने में जुटी ATS

मुंबई:

जेद्दा में अमेरिकी दूतावास के सामने खुद को बम से उड़ाने वाला फिदायीन क्या महाराष्ट्र का भगोड़ा फैयाज कागजी है? यह जानने के लिए महाराष्ट्र एटीएस ने अदालत से लेटर ऑफ़ रोगेटरी निकलवाया है.

सऊदी एजेंसी के मुताबिक, जेद्दा के उस फिदायीन की पहचान पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल्ला गुलज़ार खान के तौर पर हुई है, लेकिन महाराष्ट्र एटीएस को शक है कि वह और कोई नहीं फ़ैयाज़ काग़जी ही है.

दरअसल सऊदी अरब ने उस फिदायीन की जो तस्वीर जारी की है, उसकी शक्ल फ़ैयाज़ कागजी से हुबहू मिलती है. इसलिए एटीएस ने अदालत से एलआर जारी करवा कर केंद्र सरकार को भेजा है, ताकि वह सऊदी सरकार से जानकारी मंगवा सके.

महाराष्ट्र के बीड़ का रहने वाला फ़ैयाज़ कागजी साल 2006 में औरंगाबाद से हथियारों का जखीरा पकड़े जाने के बाद से फरार है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, वह बांग्लादेश होते हुए पाकिस्तान भाग गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com