यह ख़बर 25 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सर्वदलीय बैठक में भिड़े महराष्ट्र के नेता

खास बातें

  • अन्ना हजारे के अनशन और लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में महाराष्ट्र के दो वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए।
New Delhi:

अन्ना हजारे के अनशन और लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में महाराष्ट्र के दो वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए। चर्चा में भाग लेते हुए शिवसेना के संसदीय दल नेता मनोहर जोशी ने सरकार को याद दिलाया कि अतीत में हजारे के आंदोलन की वजह से महराष्ट्र में मंत्रियों को पद छोड़ना पड़ा था। सूत्रों ने कहा कि इस पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जोशी को जवाब दिया कि वह केवल आधा सच बोल रहे हैं, क्योंकि तत्कालीन शिवसेना-बीजेपी सरकार ने अन्ना हजारे के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें हजारे को तीन माह के कारावास की सजा हुई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com