यह ख़बर 17 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

BMC और ठाणे में शिवसेना, पुणे में कांग्रेस को बढ़त

खास बातें

  • रुझानों और नतीजों से साफ है कि बीएमसी में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन बढ़त की ओर है, जबकि पुणे में कांग्रेस आगे चल रही है।
मुंबई:

बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 10 नगर निगमों के लिए जारी मतगणना में मिल रहे रुझानों और नतीजों से साफ लग रहा है कि बीएमसी में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ रहा है, जबकि पुणे महानगरपालिका में कांग्रेस आगे चल रही है। उधर, ठाणे में भी शिवसेना गठबंधन को बढ़त हासिल हो रही है।

ठाणे और पुणे से नतीजे भी आने लगे हैं। माना जा रहा है कि मुंबई की बीएमसी के नतीजों से वर्ष 2014 की महाराष्ट्र विधानसभा का अंदाजा लगाया जाएगा, और यह भी पता लग जाएगा कि शिवसेना−बीजेपी अपने गढ़ को बचाने में कामयाब रहते हैं या नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com