महाराष्ट्र : लातूर के लिए पानी-एक्सप्रेस रवाना, अभी लोगों को करना होगा इंतजार

महाराष्ट्र : लातूर के लिए पानी-एक्सप्रेस रवाना, अभी लोगों को करना होगा इंतजार

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे महाराष्ट्र के लातूर के लिए पानी-एक्सप्रेस रवाना तो हो गई है। लेकिन, पानी के लिए अभी लोगों को कुछ और दिन इंतज़ार करना पड़ेगा, क्योंकि पानी के स्रोत से ट्रेन के डिब्बों तक पानी पहुंचाने के लिए नई पाइप लाइन डालने का काम अब जाकर शुरू हुआ है।

लातूर को रेल से पानी देने के लिए मिरज रेलवे जंक्शन पर ढाई किलोमीटर लंबाई की नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि रेलवे जल शुद्धिकरण केंद्र से टैंकर में पानी भरने की जगह तक नई पाइप लाइन डालने का काम 4 दिन में पूरा हो जाएगा।

तब तक पुरानी पाइप लाइन से इस काम को अंजाम दिया जाएगा। रेल की पटरी से पहली पानी एक्सप्रेस 13 अप्रैल को मिरज से लातूर के लिए रवाना की जाएगी। मिरज रेल्वे जंक्शन पर नई पाईप लाइन डाल रहे हैं, जब तक वो काम पूरा नहीं होता, पुरानी पाइप लाइन से जलआपूर्ति की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोटा स्टेशन से स्टीम वाशिंग के बाद ट्रेन मिरज के लिए रवाना हो चुकी है। ट्रेन की हर फेरी से 25 लाख लीटर पानी पहुंचाने की योजना है, लेकिन अभी पाइप लाइन के अलावा पंप और पानी की सफाई जैसे तकनीकी मुद्दों पर काम चल ही रहा है।