यह ख़बर 13 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई में एक 26 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग, छह की मौत

मुंबई:

मुंबई में एक 26 मंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई है। इस बिल्डिंग के 12वें माले में भयंकर आग लग  गई थी। कैंप्स कॉर्नर इलाके में यह बिल्डिंग स्थित है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के सूत्रों का कहना है कि छह लोग मारे गए हैं।

शाम को करीब 7.20 को यह आग लगी जिसके बाद फायर विभाग को आग की सूचना दे दी गई और कहा जा रहा है कि करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की पहली गाड़ी कैंपस में पहुंची। करीब 10 बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया।

आग लगने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों में काफी गुस्सा देखा गया। पुलिस को लोगों को काबू में करने में मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लगभग पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में चार दमकल विभाग के कर्मी भी शामिल हैं। फिलहाल नुकसान के बारे में कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है।