यह ख़बर 23 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मनमोहन-सुषमा में शेरो शायरी का जवाबी मुकाबला!

खास बातें

  • तू इधर-उधर की न बात कर... वाली सुषमा की शायरी का जवाब पीएम ने ...तू मेरा शौक देख मेरा इंतजार देख वाले शेर से दिया।
New Delhi:

लोकसभा में बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के बीच सांसदों की वाहवाही से बंधे समां में शेरो शायरी का दिलचस्प जवाबी मुकाबला देखने को मिला। सुषमा ने नियम-193 के तहत हुई चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शेर पढा, तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता के कारवां क्यों लुटा, मुझे रहजनों :लुटेरों: से गिला नहीं, तेरी रहबरी :नेतृत्व: का सवाल है। इस शेर पर सुषमा के सामने बैठे सिंह मुस्कुरा दिए। चर्चा के जवाब के दौरान सिंह ने सुषमा से मुखातिब होते हुए कहा कि उनके शेर के जवाब में वह भी एक शेर कहना चाहते हैं, इस पर सुषमा ने हंसते हुए कहा, इरशाद। सिंह ने इकबाल का मशहूर शेर पढ़ा, माना के तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं, तू मेरा शौक देख मेरा इंतजार देख। सिंह के इस शेर को सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से मेजों की थपथपाहट के साथ वाहवाही मिली जबकि विपक्षी सदस्य सन्नाटे में नजर आए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com