यह ख़बर 13 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पुलिस ने कलानिथि मारन को पूछताछ के लिए तलब किया

खास बातें

  • कलानिधि मारन को चेन्नई पुलिस ने कम्पनी के फिल्म डिविजन, सन पिक्चर्स के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में सम्मन जारी किया है।
चेन्नई:

सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कलानिधि मारन को चेन्नई पुलिस ने कम्पनी के फिल्म डिविजन, सन पिक्चर्स के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में सम्मन जारी किया है। सन समूह में 20 सैटेलाइट टीवी चैनल्स, डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा कम्पनी, 45 एफएम रेडियो स्टेशन, चार साप्ताहिक पत्रिकाएं, दो दैनिक अखबार और स्पाइसजेट एयरलाइंस शामिल हैं। यहां केके नगर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सन पिक्चर्स के खिलाफ दायर शिकायतों के बारे में पूछताछ के लिए कलानिधि मारन को तलब किया गया है।" मारन बुधवार को इस पुलिस थाने में उपस्थित हो सकते हैं। पुलिस ने हाल ही में सन पिक्चर्स के प्रमुख संचालन अधिकारी हंसराज सक्सेना को एक फिल्म वितरक टीएस सेल्वाराज द्वारा दायर धोखाधड़ी की एक शिकायत पर गिरफ्तार किया था। सेल्वाराज ने शिकायत की थी कि सक्सेना ने उनके साथ 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी की और तमिल फिल्म 'थीराडा विलयट्ट पिल्लै' के वितरण के सम्बंध में जब पैसे मांगे गए तो उन्होंने उन्हें धमकी दी। मारन, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि के बड़े भतीजे हैं और दिवंगत डीएमके नेता मुरासोली मारन के बेटे हैं। वह दयानिधि मारन के बड़े भाई है, जिन्होंने हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com