यह ख़बर 03 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मारुति की बिक्री दिसंबर में तीन फीसदी बढ़ी

खास बातें

  • देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री दिसंबर 2012 में 3.24 फीसदी बढ़कर 95,145 इकाई हो गई।
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री दिसंबर 2012 में 3.24 फीसदी बढ़कर 95,145 इकाई हो गई। मारुति ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कंपनी ने इससे पिछले साल की इसी अवधि में 92,161 कारें बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2012 में घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री सालाना स्तर पर 5.93 फीसदी बढ़कर 82,073 कारों की रही, जबकि दिसंबर 2011 में यह 77,475 कारों की थी।

कंपनी ने कहा कि मारुति का निर्यात हालांकि 10.99 फीसदी घटकर 13,072 इकाइयों का रहा, जबकि इससे पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 14,686 कारों का निर्यात किया था।

घरेलू बाजार में सवारी कारों की कुल बिक्री आंशिकतौर पर घटकर 68,729 कारों की रही, जो 2011 के इसी महीने में 69,329 कारों की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिनी-खंड में कारों में मारुति 800, ए-स्टार, ऑल्टो और वैगनआर की बिक्री 15.02 फीसदी गिरकर 32,797 इकाइयों पर आ गई जबकि दिसंबर 2011 में इस खंड में 38,593 वाहनों की बिक्री हुई।