एनडीटीवी एक्सक्लूसिव : केदारनाथ में जेसीबी जैसी भारी मशीनें लेकर उतरा एमआई-26

नई दिल्ली:

जून 2013 की तबाही के बाद पहली बार केदारनाथ में अतिक्रमण को हटाने और नए निर्माण के लिए भारी मशीनों को पहुंचाने में कामयाबी मिली है। देश का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर एमआई-26 7.30 बजे जेसीबी मशीनों के साथ केदारनाथ में बने विशेष हेलीपैड पर उतर गया है।

डेढ़ सौ मीटर लंबे और 50 मीटर चौड़े इस हेलीपैड को रिकॉर्ड साढ़े तीन महीने के कम समय में तैयार किया गया है। कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में एनआईएम के लोगों ने इस काम को अंजाम दिया। आज MI-26 की इस हेलीपैड पर दो लैडिंग हुई हैं।

देखिए एनडीटीवी के सुशील बहुगुणा की खास वीडियो रिपोर्ट -

एनडीटीवी एक्सक्लूसिव : केदारनाथ में उतरा एमआई-26

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com