यह ख़बर 02 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हरियाणा में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

खास बातें

  • भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार को हरियाणा के सिरसा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सिरसा:

भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार को हरियाणा के सिरसा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के नीचे गिरने से पहले पायलट उससे सुरक्षित निकल गया। एक अधिकारी ने बताया कि लड़ाकू विमान ने वायु सेना के सिरसा हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। विमान अपनी नियमित उड़ान पर था और यह यहां से 35 किलोमीटर दूर मंगालिया गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पायलट विंग कमांडर जेडी सिंह सुरक्षित हैं। दुर्घटना के वक्त एक खेत में काम कर रही 19 वर्ष की एक लड़की विस्फोट की आवाज सुनकर सदमे में आ गई। उसका सिरसा के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सिरसा के उपायुक्त समीर पाल स्रो ने लड़की का मुफ्त इलाज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है। सिरसा जिले के एक प्रशासनिक प्रवक्ता ने कहा, "दुर्घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया और विमान के जलते मलबे को बुझाया गया।" दुर्घटनास्थल चण्डीगढ़ से 300 किलोमीटर की अधिक दूरी पर है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com