यह ख़बर 14 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मनरेगा सरकार की सबसे कामयाब योजना : प्रधानमंत्री

खास बातें

  • हालांकि मनमोहन सिंह ने यह भी कहा है कि मनरेगा के फायदों की लगातार समीक्षा नहीं हो रही है और इस बाबत उन्होंने योजना आयोग के उपाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश भी दिए।
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार की रोजगार स्कीम मनरेगा के छह साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रिपोर्ट जारी की है। इस योजना पर पिछले पांच साल में एक लाख 10 हजार सात सौ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने इस रिपोर्ट को जारी करते हुए कहा कि यह योजना यूपीए सरकार की सबसे सफल योजना रही है। इसके तहत हर साल 12 करोड़ लोगों को जॉब कार्ड दिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि मनमोहन सिंह ने यह भी कहा है कि मनरेगा के फायदों की लगातार समीक्षा नहीं हो रही है। प्रधानमंत्री ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया को निर्देश दिया कि मनरेगा की लगातार समीक्षा की जाए।