पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को संकट में धकेला : कांग्रेस

पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को संकट में धकेला : कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 807 अंक टूटकर 23,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। इस बीच, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को संकट में धकेल दिया है।

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार इस बात का उदाहरण है कि कैसे देश की अर्थव्यवस्था का प्रबंधन नहीं किया जाए। पार्टी ने कहा कि मोदी भारत में नई सुबह लाने का वादा कर सत्ता में आए थे और वह दुनियाभर में यह बताने के लिए घूमते रहे कि वह मसीहा हैं, जो 21 वीं सदी में भारत की अगुवाई करेंगे।

कांग्रेस की वेबसाइट पर डाली गई कमेंटरी में कहा गया है कि कुछ समय के लिए लोग उनकी बातों में आ गए। सेंसेक्स में भी जोरदार उछाल आया। 21 महीने बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को संकट में धकेल दिया। कांग्रेस ने कहा कि पहली बार भारत सरकार के जीडीपी आंकड़े निकालने के तरीके पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है। इससे दुनिया भर के अर्थशास्त्री अचंभित हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)