यह ख़बर 11 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस की मोदी को एफ जोड़ने की सलाह, एफ फॉर फेक एनकाउंटर

खास बातें

  • सूचना एवं प्रसारण मंत्री तिवारी ने कहा कि मोदी के लिए एफ का मतलब है, फेक एनकाउंटर यानी फर्जी मुठभेड़ जबकि जी का मतलब जिनोसाइड यानी नरसंहार है।
नई दिल्ली:

राजस्थान में एक चुनावी रैली में भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के तीखे प्रहारों का जवाब देने के लिए एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मोर्चा संभाला।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीसीडी के प्रहार में मनीष तिवारी ने इसमें एफ और जी जोड़ दिए।

मोदी ने कहा था कि यूपीए सरकार की एबीसीडी में ए का मतलब आदर्श, बी का मतलब बोफोर्स और सी का मतलब कॉमनवेल्थ घोटाला और डी का मतलब दामाद है। उन्होंने कहा कि देश को अगर करप्शन से मुक्ति पानी है तो कांग्रेस से मुक्ति पानी होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूचना एवं प्रसारण मंत्री तिवारी ने कहा कि मोदी के लिए एफ का मतलब है फेक एनकाउंटर यानी फर्जी मुठभेड़, जबकि जी का मतलब जिनोसाइड यानी नरसंहार है।