यह ख़बर 08 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मोहन परासरन होंगे अगले सॉलिसिटर जनरल

खास बातें

  • केंद्र सरकार ने वर्तमाम एडिशनल सॉलिसिट जनरल मोहन परासरन को पदोन्नत करते हुए सॉलिसिटर जनरल बनाने का फैसला किया है।
नई दिल्ली:

अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल मोहन परासरन देश के नए सॉलिसीटर जनरल बनने वाले हैं। इस हफ्ते के शुरूआत में वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिंटन नरीमन ने इस्तीफा दे दिया था।

परासरन ने कहा, ‘‘मैंने सॉलीसीटर जनरल के पद के लिए अपनी सहमति दे दी है। औपचारिक अधिसूचना जारी की जानी बाकी है।’’ समझा जा रहा है कि इस बाबत कैबिनेट की नियुक्ति समिति की बैठक में इस कदम को मंजूरी मिलनी है।

परासरन उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और वह पूर्व अटॉर्नी जनरल के परासरन के पुत्र हैं। वह जुलाई 2004 में एएसजी के पद नियुक्त किए गए थे। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े विषय उनकी प्राथमिकता होगी।

परासरन 2004 से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं। इस आशय का आदेश अगले हफ्ते जारी किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौलतलब है कि पिछले दिनों भारत के सॉलिसिटर जनरल रोहिंटन नरीमन ने इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा था कि सॉलिसिटर जनरल ने कानूनमंत्री अश्विनी कुमार से अच्छे सम्बंधन न होने की वजह से इस्तीफा दिया था।