यह ख़बर 03 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

10 सालों में तमिलनाडु में हिंदू संगठनों के 127 कार्यकर्ता मारे गए : प्रमोद मुतालिक

प्रमोद मुतालिक की फाइल फोटो

कोयंबटूर:

विवादित दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने बुधवार को कहा कि हिंदू संगठनों के नेताओं पर हमलों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें हिंदू संगठनों के नेताओं को आत्मरक्षा के लिए हथियारों के लाइसेंस मुहैया कराने की जरूरत पर जोर दिया जाएगा।

मुतालिक ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस सुरक्षा कुछ ही क्षेत्रों में सीमित होने के कारण हिंदू संगठनों के नेताओं के लिए हथियार साथ में रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों के नेताओं को चरमपंथी ताकतों सहित विभिन्न हलकों से खतरा है।

श्रीराम सेना प्रमुख ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री और राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता को भी ऐसी अर्जियां दी जाएंगी।

मुतालिक ने सुझाव दिया कि सरकार दलितों सहित ऐसे सभी लोगों को हथियारों के लाइसेंस मुहैया कराने पर विचार कर सकती है जिनकी जान को खतरा है।

उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 साल में सिर्फ तमिलनाडु में हिंदू संगठनों के 127 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नाबालिग लड़कियों सहित महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर मुतालिक ने कहा कि सरकार और स्कूल प्रबंधनों को छात्रों के लिए एक ड्रेस कोड बनाना चाहिए क्योंकि ऐसे अपराधों की एक बड़ी वजह कपड़े भी हैं।