ट्रेन के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिसलकर पटरियों पर गिरा नवजात, मौत

प्रतीकात्मक चित्र

इंदौर:

इंदौर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ट्रॉयलेट में एक महिला ने अपने शिशु को जन्म दिया। जन्म के बाद शिशु टॉयलेट के छेद से फिसलकर दुर्घटनावश पटरियों पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सात महीने की गर्भवती महिला इंदौर से शुजालपुर जाने के लिए अपने पति के साथ गुरुवार को पेंचवेली एक्सप्रेस में सवार हुई।

ट्रेन के रवाना होने का इंतजार करने के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन वह इसे पेट दर्द समझकर ट्रेन के शौचालय में चली गई। उसने शौचालय में ही शिशु को जन्म दिया। अधिकारी ने बताया कि प्रसव के बाद नवजात शिशु शौचालय के छेद से फिसलकर पटरियों पर जा गिरा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रसूता के शोर मचाए जाने पर उसके पति ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों की मदद से बच्चे को पटरी से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु को इलाज के लिए महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।