यह ख़बर 18 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

चीन के साथ सहमति पत्र से द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे : पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात कहा कि भारत और चीन के बीच तीन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने से द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अगावानी करने के बाद मोदी ने ट्वीट किया कि मेहमान नेता को गुजरात की संस्कृति की झलक मिली।

मोदी ने लिखा, तीन सहमति पत्र से भारत-चीन संबंध और प्रगाढ़ होंगे, जिन पर राष्ट्रपति शी और मेरी मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए। बुधवार को जिन तीन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए, उसके तहत गुआंगझाउ और अहमदाबाद के बीच सिस्टर सिटी समझौता और राज्य में औद्योगिक पार्कों की स्थापना से जुड़ा करार शामिल है, जिसमें गुजरात सरकार के साथ दोनों प्रांतों के बीच सांस्कृतिक एवं सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देने की पहल भी शामिल है।

तीसरा सहमति पत्र औद्योगिक पार्कों की स्थापना से जुड़ा है। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, राष्ट्रपति चिनफिंग और मैं साबरमती आश्रम गए। हम हृदय कुंज भी गए और राष्ट्रपति ने चरखा चलाया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com