यह ख़बर 19 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

स्याही कांड : हम पर आरोप न लगाएं, गुरु-चेले की लड़ाई है : बीजेपी

नई दिल्ली:

'आप' के आरोप पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उन्हें इस पर जवाब देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई कांग्रेस से है 'आप' से नहीं। बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा कि फंड का मुद्दा गुरु और चेले के बीच का है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन में अन्ना हजारे के कथित समर्थक और महाराष्ट्र भाजपा का नेता होने का दावा करने करने वाले एक व्यक्ति ने वहां उपस्थित ‘आप’ नेताओं पर काला पेंट फेंक दिया।

यह हरकत करने वाले नचिकेता वाघरेकर ने दावा किया था कि वह अन्ना हजारे को अपना गुरू मानता है और केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने हजारे और जनता के साथ ‘धोखा’ किया है।

घटनास्थल पर उपस्थित ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने वाघरेकर को तुंरत संवाददाता स्थल से बाहर कर दिया था, जिसने कि अपने को भाजपा की अहमदनगर इकाई का महासचिव होने का दावा किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं अरविंद केजरीवाल ने आज इस हरकत पर कहा कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है। जनता इसका जवाब बीजेपी को देगी।