आईपीएस अफसर ने मुलायम के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, धमकी देने का आरोप

आईपीएस अफसर ने मुलायम के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, धमकी देने का आरोप

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के एक आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया है और इस मामले में लखनऊ के हज़रतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फ़ोन कर सुधर जाने की धमकी दी।

अमिताभ ठाकुर के मुताबिक़ उनके मोबाइल पर ये फोन शुक्रवार शाम करीब 4 बजकर 23 मिनट पर आया था। फोन करने वाले शख्स ने उनसे कहा कि मुलायम सिंह यादव उनसे बात करना चाहते हैं। इसके बाद उनसे दोनों के बीच करीब 2 मिनट 10 सेंकड तक बातचीत चली।

अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर ने दोनों के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो जारी किया है। हालांकि NDTV इस ऑडियो टेप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हज़रतगंज पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मामले में बहुजन समाज पार्टी का कहना है कि अगर सत्ताधारी पार्टी के सुप्रीमो ही ऐसा करेंगे, तो राज्य में क़ानून व्यवस्था का क्या हाल होगा, इसका महज अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है।