यह ख़बर 21 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अन्ना हजारे के समर्थन में मुम्बई उतरा सड़कों पर

खास बातें

  • प्रभावी लोकपाल के लिए छह दिनों से अनशन कर रहे अन्ना हजारे के समर्थन में हजारों मुंबई वासी भारी बारिश के बावजूद सड़कों पर उतरे।
मुम्बई:

प्रभावी लोकपाल के लिए छह दिनों से अनशन कर रहे अन्ना हजारे के समर्थन में हजारों मुम्बई वासी भारी बारिश के बावजूद सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों का हुजूम बांद्रा रेलवे स्टेशन से शुरू होकर जुहू की ओर चल पड़ा। इसमें शामिल लोगों ने 'अन्ना हजारे जिन्दाबाद', 'इंकलाब जिन्दाबाद' और 'वन्देमातरम' के नारे लगाए। इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने बताया कि मुम्बई में हुए कुछ बड़े विरोध प्रदर्शनों में यह एक था और इसमें करीब एक लाख लोग शामिल हुए। कुछ लोगों ने हालांकि इस संख्या को लेकर  असहमति जताई लेकिन यह स्वीकार किया कि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। जुलूस में स्थानीय निवासी महिला, पुरुष, व्यापारी, छात्र और गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे। आईएसी के संयोजक ने बताया कि 'टफ व्वॉयज' नामक दल के 40 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने शहर में घूमकर लोगों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया था। अन्ना के साथ मंगलवार से आजाद मैदान में अनशन कर रहे साठ लोगों के स्वास्थ्य पर स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक नजर रखे हुए हैं। अन्ना के समर्थन में उनके गांव सहित महाराष्ट्र के अन्य भागों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com