यह ख़बर 27 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई : 65 वर्षीय महिला रेल यात्री का आरोप, कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी

मुंबई:

मुंबई की लोकल ट्रेन में 65 साल की एक बुजुर्ग महिला ने रेलवे के टिकट कलेक्टर पर अंसवेदनशीलता बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि गलती से फर्स्ट क्लास में सफर करते हुए पकड़े जाने पर महिला टीसी ने उनके कपड़े उतरवा कर उनकी तलाशी ली। फिलहाल रेलवे ने जांच पूरी होने तक संबंधित टीसी को निलंबित कर दिया है।

मुंबई की लोकल में रोजाना लाखों मुसाफिर सफर करते हैं। 65 साल की सत्यभामा विष्णु मलिक भी 22 जुलाई को विरार जाने के लिए ट्रेन में बैठीं। टिकट भी लिया, लेकिन जल्दबाजी में सेकेंड क्लास की जगह फर्स्ट क्लास में सवार हो गईं। फिर, उन्होंने जो आरोप लगाया है वह रेलवे की अंसेवदनशीलता बताता है।

सत्यभामा विष्णु मलिक का कहना है कि उन्होंने जबर्दस्ती कमरे में जाकर मेरी साड़ी उतरवा ली और तलाशी लेने लगे। मैंने कहा ऐसे क्यों कर रहे हो। मैं तुम्हारी मां के उम्र की हूं, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीड़ित का आरोप है कि उन्हें घूस नहीं देने की वजह से शौचालय के करीब एक कमरे में घंटों बंद रखा गया। बाद में बेटी के आने पर उन्होंने रेलवे में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
 
रेलवे ने जांच पूरी होने तक संबंधित महिला टीसी को निलंबित कर दिया है।