यह ख़बर 15 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई धमाके : CCTV से अहम सुराग की उम्मीद

खास बातें

  • मुंबई एटीएस के प्रमुख राकेश मारिया ने कहा है कि ओपेरा हाउस के साथ-साथ झावेरी बाजार और दादर से मिले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
Mumbai:

मुंबई धमाकों की जांच कर रही एजेंसियों को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है लेकिन खुफ़िया सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि ओपेरा हाउस के सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिल सकते हैं। इन तस्वीरों से पता चला है कि धमाके से पहले तीन−चार लोग करीब डेढ़ घटे तक एक ही जगह खड़े होकर फोन पर बात करते रहे। शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट के साथ टीएनटी का इस्तेमाल हुआ है। बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है। साथ ही टाइमर के लिए स्मार्ट सेल लगाया गया था। सेल फोन के अलार्म से धमाका किया गया। झावेरी बाजार और ओपरा हाउस के धमाके में एक किलो से ज्यादा विस्फोटक था। सूत्रों के मुताबिक इस बात की आशंका है कि इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भी कहा था कि कुछ दिन पहले पकड़े गए इंडिनय मुजाहिदीन के कुछ आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही प्रतिबंधित इस्लामी संगठन सिमी के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। मुंबई एटीएस के प्रमुख राकेश मारिया ने कहा है कि ओपेरा हाउस के साथ-साथ झावेरी बाजार और दादर से मिले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मारिया ने कहा कि धमाकों की जांच का नेतृत्व एटीएस कर रही है। इसके लिए एटीएस और मुंबई क्राइम ब्रांच की 12 टीमें बनाई गई हैं। एटीएस चीफ ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां उन्हें जांच में मदद कर रही हैं। मारिया ने ये भी कहा कि बुधवार शाम को धमाकों के बाद हुई बारिश के कारण जांच में उन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। धमाकों के सिलसिले में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। मुंबई में हुए धमाके के बाद मिले एक शव पर इलेक्ट्रिक वायर मिले हैं। गृहसचिव आरके सिंह का कहना है कि फिदायीन हमले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जांच एजेंसियां अब इस पहलू की भी जांच कर रही हैं। उधर, धमाकों के बाद मिले एक सिर से भी आत्मघाती हमले की आशंका जताई जा रही है। मुंबई धमाकों पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भी बिना धड़ वाले इस सिर की बात कही थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com