कालबादेवी में लगी आग बुझाने के दौरान घायल हुए मुंबई के चीफ फायर ऑफिसर की हुई मौत

कालबादेवी में लगी आग बुझाने के दौरान घायल हुए मुंबई के चीफ फायर ऑफिसर की हुई मौत

मुंबई में कालबादेवी स्थित गोकुल निवास बिल्डिंग में लगी आग का दृश्य

मुंबई:

मुंबई फायरब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर सुनील नेसरीकर ने रविवार को दम तोड़ दिया। नवी मुंबई के ऐरोली स्थित नेशनल बर्न सेंटर में उनका इलाज चल रहा था।

9 मई को कालबादेवी इलाके के गोकुल निवास बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के दौरान नेसरीकर का शरीर 50 फीसदी तक झुलस गया था। इस हादसे में दमकल विभाग के 4 वरिष्ठ अधिकारियों का निधन हो गया।

अस्पताल के मुताबिक, रविवार 3.30 के करीब उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिसकी वजह से नेसरीकर की मौत हुई। इससे पहले इस हादसे में 90 फीसदी तक झुलस चुके डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुधीर अमीन ने 5 दिनों तक मौत से लड़ने के बाद दम तोड़ दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोनों अधिकारी आग की लपटों के बीच करीब 2 घंटों तक फंसे रह थे। आगजनी की इस घटना में फायर ऑफिसर एम.एम. देसाई और एस.डब्ल्यू. राणे की भी मौत हो चुकी है।
        
नेसरीकर के परिवार में उनकी मां, पत्नी जयश्री और बेटा सिद्धांत है। सोमवार सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर भायखला फायर ब्रिगेड ऑफिस लाया जाएगा, और गॉड ऑफ ऑनर के स्थित उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।