यह ख़बर 21 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पुलिस कमिश्नर के तबादले को लेकर पाटिल-चव्हाण में मतभेद

खास बातें

  • पटनायक ने इस मामले में एनडीटीवी इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि सरकारी मुलाज़िम हैं, जो भी आदेश आएगा वे उसका पालन करेंगे।
मुंबई:

मुंबई के पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक के तबादले को लेकर गृहमंत्री आरआर पाटिल और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बीच मतभेद साफ दिख रहे हैं। पाटिल पटनायक का तबादला चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है।

पटनायक ने इस मामले में एनडीटीवी इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि सरकारी मुलाज़िम हैं, जो भी आदेश आएगा वे उसका पालन करेंगे।

गौरतलब है कि गृह विभाग ने पटनायक के तबादले का प्रस्ताव सीएम के पास 16 अगस्त को भेजा था। लेकिन खबरें यह भी हैं कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पटनायक को प्रोमोशन देना चाहते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दरअसल, 11 अगस्त की मुंबई हिंसा के बाद कई राजनैतिक दलों की मांग के चलते पटनायक के तबादले का प्रस्ताव आया था। अब महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में इस पर अहम फैसला आ सकता है।